उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा है कि राज्य में बहुत जल्द ही 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे।
उन्होंने कहा कि इससे सिविल एविएशन सेक्टर में नए रोजगार पैदा होंगे।
लखनऊ और वाराणसी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद, राज्य में कुशीनगर और जेवल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा। एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या में भी प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण काम जल्द ही शुरु होने वाला है।
गौतमबुद्घ नगर जिले के जेवर में 40.0919 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पांच रनवे होंगे। राज्य सरकार का कहना है कि 1,336 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। यहां पहले फेज का काम पूरा होने के साथ ही फ्लाइट की सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
दो महीने बाद दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 दोबारा खुला, कोरोना के चलते हुआ था बंद।
सीएम योगी ने कहा कि इससे सिविल एविएशन सेक्टर में नए रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है और हम कभी भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू कर सकते हैं।
कुशीनगर में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्वांचल का दूसरा, यूपी का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। योगी सरकार ने इसका निर्माण बेहद तेजी से कराया है। यह न सिर्फ बनकर तैयार हो चुका है बल्कि बीते 23 फरवरी को DGCA ने इसे उड़ान का लाइसेंस भी जारी कर दिया है। जल्द ही यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।