February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जन्म दिन पर ख़ुशियाँ बाटी, अक्सर लोग जन्म दिवस पर बड़ी बड़ी पार्टी और दोस्तों के साथ जन्म दिन मानते है परंतु इस बार प्रेरणा ने अपने जन्म दिन के अवसर पर ज़रूरत मंद परिवार के बच्चों के साथ मनाया अपना जन्म दिन।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लेबर साइट पर जहां छोटे छोटे बच्चों के बीच प्रेरणा और उनके पति गौरव केक , मिठायी , टॉफ़ी, जूस और गिफ़्ट्स इत्यादि लेकर गए और बच्चों के साथ एक अलग अन्दाज़ में अपना बर्थ्डे मनाया , प्रेरणा का कहना है की उन्होंने इस से पहले कभी भी इतने अच्छे तरीक़े से अपना जन्म दिन कभी नहीं मनाया था।

नेफोमा महासचिव एवम् समाज सेवी रश्मि पाण्डेय का कहना है की यदि सभी लोगों को कुछ समय ज़रूरत मंद लोगों के साथ अपना ख़ास दिन मनाना चाहिए और अपनी ख़ुशियाँ बाटनी चाहिए।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें