कासगंज-कोतवाली नगर के सोरों गेट पर कार सवार बदमाश सिपाही की इन्साज रायफल छीनकर हुए फरार,

रॉयल एनफील्ड शोरूम के सामने अमेज़ॉन स्टोर का शटर काट रहे बदमाशों को कोबरा सवार सिपाहियों को टोकना पड़ा महंगा,
सिपाही और बदमाशों में हुई हाथापाई के बाद कार सवार बदमाश सिपाही की इंसाज रायफल बदमाश लूटकर हुए फरार,
इन्साज रायफल और 20 कारतुस बदमाश लूटपाट कर फरार,
कोबरा सवार सिपाहियों के कारण बची अमेज़ॉन स्टोर की चोरी,
सिपाही से राइफल छीनने की सूचना पर पहुँचे एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे,
घटनास्थल का एसपी ने किया निरीक्षण व दोनो सिपाहियों से पूछताछ की,
अमेज़ॉन स्टोर के वाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना हुई कैद,
एसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस समेत 5 से 6 टीमो को लगाया,
कासगंज पुलिस CRV सवार बदमाशों की तलाश में जुटी,
पुलिस का खुफिया विभाग भी बदमाशों की तलाश में जुटा।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।