गौतम बुद्ध नगर 29 अगस्त 2021शासन के निर्देशों के क्रम में उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय गौतम बुध नगर के तत्वाधान में 14 वर्षीय बालक वर्ग में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा डेल्टा टू में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह व मनोज गर्ग रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार मंजीत सिंह, साक्षी चौधरी यूथ तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडलिस्ट उपस्थित रही।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले की चार टीमों ने प्रतिभाग किया। आोयोजित होने वाली हॉकी प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की टीम प्रथम, मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम द्वितीय रही। इस अवसर पर खिलाड़ियों को मेडल व ट्रैक सूट देकर एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको पुरस्कृत किया। इस अवसर पर गीता भाटी, हरेंद्र सिंह , अफजल, नीरज आर्य जी, सुभाष चंदेला, चाचा हिंदुस्तानी, जितेंद्र चौधरी, सत्येंद्र इंटरनेशनल हॉकी रेफरी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
गोशाला के गोवंशों के गोबर से बनेगी कंप्रेस्ड बायो गैस,जलपुरा स्थित गोशाला में बनेगा ग्रेनो को पहला बायो गैस प्लांट,दादरी विधायक,भाजपा जिलाध्यक्ष व एसीइओ ने किया शिलान्यास।
हर घर तिरंगा”अभियान को जन-जन का अभियान बनाने हेतु ज़िला भाजपा कार्यालय तिलपता पर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न।
₹17,000 करोड़ के घोटाले में अनिल अंबानी से आज ED करेगी पूछताछ।