August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जुड़ेगा,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी बड़ी सौगात
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का ऐलान किया
इस पर 2100 करोड़ रुपये की लागत आएगी
नई दिल्ली12 घंटो में देश की राजधानी को देश के आर्थिक राजधानी से एक्सप्रेस वे के जरिये जोड़नेवाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के काम का जायज़ा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लिया।साल 2019 में शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मोदी सरकार की बड़ी महत्वकांसी योजनाओं में से एक है।1380 किमी लंबे एक्सप्रेस वे का 1200 किमी के काम टेंडर हो चुका है और 375 किमी की सड़क बनकर तैयार है।बने पर ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बन जाने से सिर्फ 12 घंटो में दिल्ली से मुंबई पहुंचा जा सकेगा।साथ ही इसे 130 किलोमीटर दिल्ली से मुंबई की दूरी कम हो जाएगी. सड़क परिवहन मंत्रालय के इस एक्सप्रेस वे के बने से ना सिर्फ वक़्त और दूरी कम होगी बल्कि 32 करोड़ लीटर फ्यूल की बचत होगी साथ ही 850 करोड़ Kg CO2 emission कम होगा। इतने CO2 को सोखने के लिए 4 करोड़ पेड़ की ज़रूरत होती है।


8 लेन के इस एक्सप्रेस वे का काम काफी तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे के 2 सेक्शन दिल्ली – दौसा – लालसोट जो 214 किमी का है और 100 किमी का वडोदरा – अंकलेश्वर सेक्शन मार्च 2022 में तैयार हो जाएगा और लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं नवंबर 2022 में 250 किमी लंबा कोटा – रतलाम – झाबुआ सेक्शन भी पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण में 12 लाख टन स्टील का और करीब 80 लाख टन सीमेंट का इस्तेमाल होगा।

About Author