जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी बड़ी सौगात
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का ऐलान किया
इस पर 2100 करोड़ रुपये की लागत आएगी
नई दिल्ली12 घंटो में देश की राजधानी को देश के आर्थिक राजधानी से एक्सप्रेस वे के जरिये जोड़नेवाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के काम का जायज़ा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लिया।साल 2019 में शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मोदी सरकार की बड़ी महत्वकांसी योजनाओं में से एक है।1380 किमी लंबे एक्सप्रेस वे का 1200 किमी के काम टेंडर हो चुका है और 375 किमी की सड़क बनकर तैयार है।बने पर ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बन जाने से सिर्फ 12 घंटो में दिल्ली से मुंबई पहुंचा जा सकेगा।साथ ही इसे 130 किलोमीटर दिल्ली से मुंबई की दूरी कम हो जाएगी. सड़क परिवहन मंत्रालय के इस एक्सप्रेस वे के बने से ना सिर्फ वक़्त और दूरी कम होगी बल्कि 32 करोड़ लीटर फ्यूल की बचत होगी साथ ही 850 करोड़ Kg CO2 emission कम होगा। इतने CO2 को सोखने के लिए 4 करोड़ पेड़ की ज़रूरत होती है।
8 लेन के इस एक्सप्रेस वे का काम काफी तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे के 2 सेक्शन दिल्ली – दौसा – लालसोट जो 214 किमी का है और 100 किमी का वडोदरा – अंकलेश्वर सेक्शन मार्च 2022 में तैयार हो जाएगा और लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं नवंबर 2022 में 250 किमी लंबा कोटा – रतलाम – झाबुआ सेक्शन भी पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण में 12 लाख टन स्टील का और करीब 80 लाख टन सीमेंट का इस्तेमाल होगा।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।