ग्रेटर नोएडा में बदमाशों पर पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है।गुरुवार तड़के ही बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने एक छात्रा का अपहरण कर लिया है। छात्रा मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी।छात्रा के अपहरण के बाद कार सवार बदमाश फरार हो गए।मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
खबर के मुताबिक, बादलपुर कोतवाली इलाके में रहने वाली दो बहनें मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी।तभी अचानक कार सवार बदमाश आ धमके और दोनों के अपहरण की कोशिश करने लगे। इस दौरान एक बहन बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग गई। हालांकि, बदमाश दूसरी बहन का अपहरण करने में कामयाब रहे। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।छात्रा पूर्व प्रधान की बेटी बताई जा रही है।
दादरी रोड पर लगाया जाम
वहीं, बेटी के अपहरण की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया।वारदात से गुस्साए परिजनों ने दादरी-जीटी रोड पर जाम लगा दिया।सैकड़ों लोग जीटी रोड पर बैठे हुए हैं। घटना को देखते हुए डीसीपी मौके पर पहुंच गए हैं।भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। परिजनों ने जल्द से जल्द बेटी को सकुशल बरामद करने और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।