February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गौ सेवा कर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन जन्मदिन।

आज दिनांक 17 सितंबर 2021 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन नए अंदाज में मनाया। विधायक ने प्रातः ही रबूपुरा स्थित गौशाला में जाकर गौवंशों को चारा खिलाया तथा वहां मौजूद कर्मचारियों को फल वितरित कर, पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इसके बाद जेवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और वहां मौजूद मरीजों की कुशलक्षेम जानी तथा उन्हें फल वितरित करते हुए कहा कि *”सशक्त भारत के निर्माण में पीएम ने जो नींव रखी, उसका प्रतिफल आप सभी को मिलना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की तरफ़ अग्रसर है।”*


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीएम के जन्मदिन के मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि *”आपदा के समय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले, कोरोना वारियर्स का सम्मान हम सभी का दायित्व है।”

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें