आज दिनांक 18.09.2021 को समय 5:30 के करीब थाना सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता गोलचक्कर के पास एक बस UP 16 T 4198 जोकि कम्पनी में काम करने वाली महिलाओं को लेकर जा रही थी, जिसमे 25 से 30 महिला सवार थीं, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। इस दुर्घटना 1 युवती उम्र करीब 20 वर्ष की दुःखद मृत्यु हो गई है व 4 युवतियां मामूली तौर से घायल हो गईं थीं जिनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया है जिसके बाद वे अपने गन्तव्य की ओर चली गयी हैं। मौके पर एसीपी 2 सेंट्रल , एसीपी 3 सेंट्रल व थाना का पुलिस बल मौजूद है। बस का चालक मौके से फरार है। बस को क्रेन से साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।