आज दिनांक 18.09.2021 को समय 5:30 के करीब थाना सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता गोलचक्कर के पास एक बस UP 16 T 4198 जोकि कम्पनी में काम करने वाली महिलाओं को लेकर जा रही थी, जिसमे 25 से 30 महिला सवार थीं, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। इस दुर्घटना 1 युवती उम्र करीब 20 वर्ष की दुःखद मृत्यु हो गई है व 4 युवतियां मामूली तौर से घायल हो गईं थीं जिनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया है जिसके बाद वे अपने गन्तव्य की ओर चली गयी हैं। मौके पर एसीपी 2 सेंट्रल , एसीपी 3 सेंट्रल व थाना का पुलिस बल मौजूद है। बस का चालक मौके से फरार है। बस को क्रेन से साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।