फर्रुखाबाद निवासी डा. अनुपम दुबे और उनके परिवार के साथ उत्पीड़नात्क कार्रवाई के विरोध में शाहजहांपुर में ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
यह ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित था, जिसे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में डा. अनुपम दुबे और उनके परिवार का उत्पीड़न बंद कराने की मांग की गई। साथ ही कहा कि अनुपम दुबे और उनके परिवार के सदस्यों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
ज्ञापन में मांग की गई कि डा. अनुपम दुबे के छोटे भाई अनुराग दुबे को जेल से तुरंत रिहा किया जाए। उन पर दर्ज मुकदमे खत्म किए जाएं। अनुपम दुबे के परिवार के सदस्यों पर मुकदमे न दर्ज किए जाएं। जो मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें समाप्त कराया जाए। साथ ही परिवार की सुरक्षा की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि अनुपम दुबे समाजसेवी हैं, उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते तमाम मुकदमों में फंसाया गया है।
ज्ञापन देने वालों में राजाराम मिश्रा, महामंत्री राकेश कुमार पांडेय, प्रदेश महामंत्री विजय गौड़, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित चतुर्वेदी, हिमांशु पांडेय, दीपक मिश्रा, लेखराज, सर्वेश मिश्रा धांधू आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।