NCR Live News

Latest News updates

फ़र्रुखाबाद: शिक्षक व कर्मचारियों ने निकाला बाइक जुलूस

फर्रुखाबाद। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों ने शहर के मुख्य मार्गों से बाइक जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट पहुंचने पर मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्री ज्ञापन एसडीएम कायमगंज सुनील कुमार को दिया।

कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के तहत मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजकीय कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बाइक जुलूस निकाला। जुलूस भोलेपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पास से निकाला गया जो फतेहगढ़ चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। ज्ञापन में कहा कि एक अप्रैल 2005 से लागू नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी
पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए।

पेंशन पूर्व की तरह जिस विभाग का कर्मचारी हो, उसी विभाग से स्वीकृत होने की व्यवस्था हो, सिंचाई विभाग में कार्यरत सींचपाल व नलकूप चालक को ग्रेड-पे 2800 अनुमन्य किया जाए। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा सुविधा सभी कार्मिकों, शिक्षकों एवं पेंशनरों के लिए हो। सातवें वेतन आयोग की संस्तुति जारी की जाए और वेतन विसंगतियां दूर हों। इस दौरान संयोजक अखिलेश अग्निहोत्री, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के विजय बहादुर यादव, प्रमोद कुमार दीक्षित, वैभव यादव, संतोष दुबे, सत्येंद्र सिंह, रजनीश शिवा, मनोज श्रीवास्तव, संजय पालीवाल, राजेश अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें