फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरोली में हैंडपंपों की मरम्मत में 1.60 लाख का गबन किया गया। मरम्मत की सामग्री का भुगतान भी सीमेंट विक्रेता को कर दिया गया।
सीडीओ ने धनराशि की रिकवरी कराने और पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए हैं।
सिरोली ग्राम पंचायत में हैंडपंपों की मरम्मत और रीबोर के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए। घपले की आशंका को देखते सीडीओ ने अधिशासी अभियंता जलनिगम, जिला सेवायोजन अधिकारी व जेई आरईडी की कमेटी से जांच कराई। एक अक्तूबर को कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी। कमेटी ने बाजपेई ट्रेडर्स एजेंसी को किए गए भुगतान को अनियमित माना है। एजेंसी से जीआई पाइप खरीद के नाम पर भुगतान किया गया है, जबकि यह सीमेंट व सरिया की दुकान है।
इसी तरह दो कोटेशन में एमएस गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी से इंडिया मार्का हैंडपंप की खरीद होना बताया गया। जांच में सामने आया कि गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी इंडिया मार्का हैंडपंप की बिक्री ही नहीं करती है। गांव में हैंडपंप भी लगा नहीं मिला। अधिकतर हैंडपंपों के प्लेटफार्म नहीं बने हैं। एक हैंडपंप की बोरिंग की गहराई कम होने से बालू निकल रही है। एक हैंडपंप की मरम्मत पर 26,875 रुपये खर्च होना बताया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। ज्यादातर हैंडपंपों में सबमर्सिबल पंप पडे़ हैं।
सीडीओ एम. अरून्मोली ने बताया कि डीपीआरओ को ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और अनियमित भुगतान की वसूली करने के आदेश दिए हैं। हैंडपंपों की मरम्मत में खर्च धनराशि की दो दिन में प्रियासॉफ्ट (ऑनलाइन सॉफ्टेवयर) से रिपोर्ट भी मांगी गई है। इस सॉफ्टवेयर में सभी खरीद-भुगतान का लेखा-जोखा होता है।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।