February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जगनपुर स्थित विवो कंपनी पर किसान एकता संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन।

किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर महापंचायत

की पचायत की अध्यक्षता बाबा शयौराज सिंह ने की इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर और प्रदेश मिडिया आलोक नागर ने बताया कि आज क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर विवो स्थित कंपनी पर महापंचायत की

जिसमें दर्जनों गांवो के किसान शामिल हुए बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसीपी थर्ड बृज नंदन राय एसओ ईकोटेक फर्स्ट शरद शर्मा दनकौर एस ओ अरविंद पाठक कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंची कंपनी की तरफ से किसानों से महापंचायत में वार्ता करने पहुंचे एचआर मैनेजर देवेंद्र सिंह व समक्ष खंडेलवाल एसीपी बृजनंदन राय एसओ ईकोटेक फर्स्ट शरद शर्मा एसओ अरविंद पाठक मौजूद रहे वार्ता में किसानों की तरफ से क्षेत्र के युवाओं के रोजगार की मांग का मुद्दा उठाया गया जिसमें कंपनी मैनेजमेंट ने क्षेत्रीय किसानों को आश्वस्त किया कि कंपनी में जल्द ही जो भर्ती निकलेगी उसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी किसी भी स्थानीय युवाओं को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा बाहरी एड्रेस बनवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी किसान नेता डॉ विकास प्रधान ने कंपनी मैनेजमेंट से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने की मांग की जिसको कंपनी ने कहा कि आपके बात को कंपनी के मैनेजमेंट के सामने रखा जाएगा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहा कि कंपनी को 22 नवंबर का समय दिया गया है अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो 22 तारीख के बाद कंपनी पर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा इस मौके पर राजेंद्र नागर गीता भाटी गजब प्रधान लीला नागर प्रताप नागर रिंकू भाटी बेगराज नागर मेहरबान अटटा जगत भाटी श्री कृष्ण बैसला आलोक नागर बृजेश भाटी लोकेश भाटी डॉ विकास प्रधान कृष्ण नागर अमित अवाना कमल यादव अखिलेश प्रधान सतीश कनारसी योगेश भगत जी अभिषेक भाटी अमित कसाना जीतू नागर मनीष बीडीसी प्रदीप भाटी भोला भड़ाना नवीन नागर विजयपाल बल्ले नागर श्यामवीर विक्रम नागर ओमबीर प्रधान अरविंद सेक्रेटरी बिट्टू नागर मिथिलेश भाटी मोहित नागर राजू नागर शुभम चेची नरेंद्र भडाना मोहित नागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!!

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें