लखनऊ-यूपी में 14 आईपीएस अफसरो के हुए तबादले।सुधीर कुमार सिंह बने एसएसपी आगरा,
अकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर बनाये गए,
अनुराग आर्य बनने एसएसपी आजमगढ़,
अनुराग वत्स एसपी बाराबंकी बने,
इटावा एसएसपी बृजेश कुमार सिंह एटीएस भेजे गए,
उन्नाव एसपी अविनाश पांडे 38 वी वाहिनी पीएसी सेनानायक अलीगढ़ बनाये गए,
बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली भेजे गए,
अमित कुमार सेकंड एसपी चंदौली से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुधनगर भेजे गए,
अखिलेश कुमार निगम 38 वी वाहिनी पीएसी सेनानायक से पुलिस अधीक्षक कॉपरेटिव सेल लखनऊ भेजे गए,
दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव बनाये गए,
अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली बनाये गए,
जयप्रकाश सिंह एसएसपी इटावा बनाये गए,
मुनिराज जी एसपी आगरा से एसपी चुनाव मुख्यालय भेजा गया,
सहारनपुर एसएसपी एस चिनप्पा को वीआईपी सुरक्षा भेजा गया,
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।