कम्पोजिट प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय बादौली बांगर गौतम बुद्ध नगर में न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी छात्र खोज प्रतियोगिता सुधा मिश्रा (प्र.अ. )की निगरानी मे हुई संपन्न।
जिसमें 10 स्कूलो ,मोमनाथल ,झट्टा, सफीपुर, कोंडली,याकूतपुर, पंडित
डेरी,कामवक्सपुर,गुलावली, गढ़ी समस्तीपुर,बादौली बांगर के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें A.R.P. श्रीमती रितु रत्न, शिक्षक संकुल रामकुमार शर्मा, स्यामसिंह,मालामैडम,सरिता कपूर, सरिता यादव,व बादौली बांगर का स्टाफ अरशे जहां, शशी,किरन कुशवाह,रेखा रानी, अंतरिक्ष, सुनीता, माधुरी, सुरजीत सिंह। सभी ने उत्साह पूर्वक सहयोग किया इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग महेश कसाना,राष्ट्रीय अध्यक्ष भा• कि• यू• अखंड महेश शर्मा ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष भाजपा मौजूद रहे ,गणमान्य लोगो ने सभी का उत्साहवर्धन किया और आगे इस तरह कम्पोजिट प्रतियोगिता आयोजित कराने की अपील की और सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओ एवं समस्त विधालयो से आए अध्यापक अध्यापिकाओ एवं समस्त सहायक स्टाफ को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद किया।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।