August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

25 नवम्बर को किसान एकता संघ करेगा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का घेराव ।

दनकौर :- आज दिनाँक 23/11/2021 मंगलवार को किसान एकता संघ संगठन की बैठक कैम्प कार्यालय राजेन्द्र प्रधान फार्म हाऊस दनकौर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को काफी लंबे समय से ना ही 64.7%अतिरिक्त मुआवजा, 10% विकसित भूखण्ड, क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार, आबादी निस्तारण, बिजली की समस्या, गाँवों में विकास कार्य आदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है। 25 नवंबर को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री वह सूबे के मुख्यमंत्री जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण किसान एकता संघ 25 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करेगा इस मौके पर देशराज नागर, सतीश कनारसी, मोहनपाल नागर, जगदीश शर्मा, श्रीकृष्ण बैसला,अरुण खटाना, रवि नागर,मनवीर नागर,पप्पे नागर,सेलक भाटी,सुभाष भाटी,मनीष नागर,विदेश नागर,जगत सिह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author