गौतमबुद्धनगर 10 दिसम्बर, 2021आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे
प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा गठित टीम के सदस्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व 2 रवि जायसवाल एवं प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक शुभम शुक्ला द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर रोड़ चेकिंग एवं मोरना, सोरखा ,सेक्टर 124, अग्गापुर, सेक्टर 51 स्थित देशी, विदेशी, बियर की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया एवं गोपनीय खरीददारी के द्वारा निर्धारित मूल्य पर बिक्री को सुनिश्चित किया गया तथा आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह क्षेत्र 3 और राहुल सिंह क्षेत्र 7 द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल के सिरसा कट पे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी। इसी प्रकार बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा सेक्टर 110, सैक्टर 93, छपरौली, ओमेक्स परी चैक पर शराब की दुकानों की चेकिंग और यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर वाहनों की व गढ़ी शाहदरा, नगली वजीदपुर, सैक्टर 135 में दुकानों की चेकिंग की गई तथा पी सी दीक्षित आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-6 द्वारा क्षेत्र मे स्थित देशी, विदेशी व बियर दुकानो के बार कोड की चैकिंग कर स्टाक का सत्यापन किया गया। दुकानो पर उपस्थित ग्राहको से एम आर पी पर शराब बिक्री के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह और दादरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल के बील अकबरपुर कट पर हरियाणा की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की गई व बील अकबरपुर की देशी ,विदेशी , बियर, दादरी मॉडल शॉप नई आबादी देशी शराब दुकान पर संचित स्टॉक का निरीक्षण किया गया तथा निर्धारित मूल्य पर ही विक्री करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
लखनऊ – DGP राजीव कृष्ण का जिले के अफसरों को निर्देश,जुलूस के दौरान शस्त्रों का ना हो प्रदर्शन- डीजीपी।
इटावा उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई, गगन यादव पर केस दर्ज,उपद्रव के दौरान पुलिस पर पथराव,कई वाहन क्षतिग्रस्त।
लखनऊ -कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी की बड़ी बैठक,आगामी पर्वों को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश,कौशांबी,इटावा,औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री गंभीर।