August 16, 2025

NCR Live News

Latest News updates

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर लॉयड में ए० आई० सी० टी० ई० द्वारा प्रायोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ।

17 दिसंबर 2021: लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (फार्मा० ) को एआईसीटीई प्रायोजित लॉयड के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “राष्ट्रीय शिक्षा नीति- उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधार एवं वैश्विक प्रभाव ” पर आयोजन किया गया ।

इस सम्मलेन में 12 अलग-अलग राज्य, 68 मौखिक प्रस्तुति और 58 पोस्टर प्रस्तुतियों की मिलकर कुल 126 सार संकलनों के साथ 75 संगठनों के 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और
सम्मलेन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रो० डी० एस० चौहान, पूर्व कुलपति, ए० के० टी० यू० लखनऊ की अध्यक्षता में हुई। उद्घाटन सत्र को माननीय कुलपति, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नई दिल्ली, प्रो० रमेश के गोयल की सहभागिता से आगे बढाया गया । उन्होंने नई नीति के उद्देश्य को गिनाया और कहा कि नै शिक्षा नीति में स्व-निर्देशित शिक्षा प्रदान करना भी महत्वपूर्ण तथ्य है ताकि छात्र कौशलयुक्त स्वतंत्र और वैज्ञानिक दृश्टिकोण वाले आत्मविश्वासी नागरिक बन सकें और नागरिक कर्तव्यों के माध्यम से समाज को नेतृत्व दे सकें। मुख्य वक्तव्य डॉ० जी० एन सिंह, मुख्यमंत्री-उत्तर प्रदेश के सलाहकार और भारत के पूर्व औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) कहा कि , “शिक्षा नीति का स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी बहुत प्रभाव पड़ेगा क्योंकि यह राष्ट्र का स्तंभ है। 2040 तक देश एक विकसित शिक्षा प्रणाली देखेगा ताकि राष्ट्र का नाम रोशन किया जा सके। डॉ० एस० ईश्वर रेड्डी, संयुक्त औषधि नियंत्रक, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मुख्य भाषण में नै शिक्षा नीति में सबको रोजगार के अवसरों की समानता और सब प्रकार की व्यवहारिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला जिसके बाद डॉ० वंदना अरोड़ा सेठी, समूह निदेशक, लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा स्वागत करते हुए कहा कि “सम्मेलन का उद्देश्य नए एन० ई० पी० 2020 को व्यवहारिक तौर पर आने वाली समस्याओ और चुनौतियों को प्रकाश में लाना है। जिस पर सारगर्भित पैनल चर्चा की गयी | परिचर्चा में अनेक गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों का समस्याओ और चुनौतियों पर गम्भीर चिंतन था जो उनके विचारों में दिख रहा था । सम्मेलन लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (फार्मा० ) द्वारा आयोजित किया जाता है और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए० आई० सी० टी० ई० ) द्वारा प्रायोजित है। इस आयोजन में दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (DPSRU), अर्ब्रो फार्मास्युटिकल्स प्रा० लिमिटेड , सोसायटी ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एस० पी० ई० आर० ) के साथ भागीदारी की गई है।

About Author