October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।

नोएडा दिनांक 01.08.2025 को अभियुक्ताओं द्वारा ई रिक्शा में बैठकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के गले की चैन चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 227/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
कार्यवाही का विवरण-
थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा दिनांक 07.08.2025 को चैन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली 02 महिला अभियुक्ता (1) रामा उर्फ सुनीता पत्नी राजेश (2) लीलावती पत्नी राजेन्द्र को सेक्टर 26 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ताओ के कब्जे से चोरी की गयी चैन को बेचकर प्राप्त हुए पैसो मे से अभि0 रामा के कब्जे कुल 51,200/- (इक्यावन हजार दो सौ) रुपए, व दूसरी महिला लीलावती के कब्जे से कुल 50,340/- (पचास हजार तीन सौ चालीस) रुपए कुल एक लाख एक हजार पाँच सौ चालीस (1,01,540/-)रुपए बरामद हुए ।
अपराध करने का तरीकाः-
दोनो अभियुक्ता ई रिक्शा मे बैठे वरिष्ठ नागरिको व महिलाओ को निशाना बनाकर सवारी के रुप मे उनके साथ ई रिक्शा मे बैठकर मौका देखकर उनके आभूषण व पर्स आदि चोरी कर मौका देखकर ई रिक्शा से उतरकर फरार हो जाती थी तथा महिलाएं अपने साथ छोटे बच्चे भी रखती है ताकि कोई उन पर शक भी न कर सके।
गिरफ्तार अभियुक्ताओं का विवरण-
(1) रामा उर्फ सुनीता पत्नी राजेश निवासी ग्राम निराहवली थाना- छांयसा जिला फरीदाबाद व उम्र 53 वर्ष
(2) लीलावती पत्नी राजेन्द्र हाल नि0- ग्राम निराहवली थाना- छांयसा जिला फरीदाबाद हरियाणा व मूल नि0- ग्राम घेघोली जिला अलवर राजस्थान व उम्र 40 वर्ष।

About Author