NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना दनकौर पुलिस द्वारा बीआईसी गेट से पहले बने अण्डरपास के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक कार आती दिखाई दी जिसे रूकने का ईशारा किया गया लेकिन कार सवार नहीं रूके बल्कि वहां से कार लेकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा अपने आप को घिरता देख गाडी से उतरते हुये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान विपिन यादव पुत्र यशवंत यादव निवासी मूलपता ग्राम मलीहाखेडा शाहपुर गुर्जर थाना चित्राहाट जिला आगरा उम्र 38 वर्ष हालपता किराये का मकान खजूर वाली गली नं. 1 ब्रहमपुरी थाना उस्मानपुर दिल्ली के रूप में हुयी है तथा उसके साथी विवेक शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी ग्राम पियोढा थाना बरोही जिला भिण्ड म.प्र.हालपता गली नं. 3 नियर एसबीआई बैंक ममुरा किराये का मकान थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से 2 अवैध तमंचे .315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 1 कार मारूति सियाज बिना नम्बर प्लेट व 2 मोबाइल फोन बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण नोएडा/ग्रेटर नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे टप्पेबाजी कर लूट की घटना कारित करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य है, जो आने जाने वाले लोगो को अपनी गाडी मे बैठाकर अपने आप को डाक पार्सल,बीपी कोरियर बताकर राहगीरों से रास्ते मे अपने अधिकारियो की चैकिंग को बताकर पैसे व मूल्यवान समान लिफाफे मे रखवाकर लिफाफे बदल लेते है यदि कोई शक होने पर विरोध करता है तो उसको तमंचा दिखाकर लूट करके हाईवे पर सुनसान जगह पर उतार देते है।

About Author