
बुलन्दशहर दिनांक 30.07.2025 को वादी गुंजन कुमार गुप्ता निवासी गांव व पोस्ट अरनिया खुर्द थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर ने साइबर थाना पर तहरीर दी कि दिपांशू पुत्र उमेश चौहान निवासी अरनिया खुर्द थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर द्वारा उसका नावी फाइनेन्स से 14,000/- रुपये का लोन कराया था जिसके रुपये उसने दीपांशू को दे दिये थे लेकिन दीपांशू ने किस्त के रुपये जमा नही किये जब इसकी शिकायत उसने दीपांशू उपरोक्त से की तो उसके द्वारा ओर लोन दिलाने व निवेश के नाम गुमराह करते हुए धोखाधडी कर खाते से 35 लाख रुपये निकाल लिये। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना बुलन्दशहर पर मुअसं-318(4),351(3),352 बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
उक्त के क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त दीपांशू को सुखलाल चौराहे के पास से एक लैपटोप व 02 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने गुंजन कुमार गुप्ता को 14 हजार का लोन दिलाया था जिसका पैसा गुंजन कुमार गुप्ता ने उसे दे दिया था जो उसने जमा नही किये बल्कि अपने पास रख लिये थे जब बाद मे इनके खाते से किस्त के रुपये कटे तो ये लोग उसके पास आये तो उसने ओर अधिक लोन दिलाने एवं अधिक पैसा कमाने के नाम पर गुमराह करते हुए गुंजन कुमार गुप्ता उपरोक्त का फोन लेकर उसमे भीम एप्प डाउनलोड कर ली तथा फोन पे आदि के पासवर्ड चुरा लिए तथा खाते से कुछ रुपये ट्रांसफर करा लिये इसी प्रकार गुंजन कुमार गुप्ता को बार-बार बुलाकर उसका फोन लेकर करीब 06-07 महिने में 35 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये थे तथा वह सारा रुपया गेमिंग एप्प में हार गया। इसके अलावा अभियुक्त दिपांशू ने अपने गांव निवासी दुष्यन्त कुमार पुत्र राजपाल सिंह से 03-04 लाख रुपये की, शिवम पुत्र जितेन्द्र सिंह से 50 हजार की ठगी की गयी है तथा तमिलनाडू के एक व्यक्ति से धनराशि मागंने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज है। जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. दिपांशू पुत्र उमेश चौहान निवासी अरनिया खुर्द थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
स्थानीय किसानों का आईडी के आधार पर हो फ्री टोल टैक्स।