August 16, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेनो प्राधिकरण ने चार सोसाइटियों पर 1.31लाख रुपये का जुर्माना,कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार्रवाई।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम के तरफ से स्वच्छता के प्रति जागरुकता के साथ ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां कूड़े के निस्तारण को परखने और खामी पाए जाने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी 2016 के अंतर्गत बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार सोसाइटियों में कूड़े के निस्तारण की जांच की। टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर 16 में रतन पर्ल सोसाइटी, सेक्टर – 16बी में अजनारा ली गार्डन और
टेकजोन- 4 स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज व आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेट सोसायटियों का निरीक्षण किया गया । सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के अंतर्गत कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर रतन पर्ल सोसाइटी पर 10 हजार रुपए, अजनारा ली गार्डन पर 100800 रुपए, आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज पर 10200 रुपए और आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेंट पर 10,200 जुर्माना लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कूड़े के निस्तारण को लेकर सघन जांच अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही गई है।

About Author