ग्रेटर नोएडा ÷ बुधवार 5 जनवरी 2022 को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी के नेतृत्व में सदर तहसील पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया की ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल पर बिजली की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए थे
इसी बीच धरने पर आये क्षेत्रीय किसानों ने तहसील से संबंधित समस्याओं से संगठन के पदाधिकारीओ को अवगत कराया किसानों का आरोप है
सदर तहसील में किसानों से खतौनी के देने की एवज में 50 से 100 रूपये लिऐ जा रहे हैं जब कि खतौनी की सरकारी फीस 15 रूपये है क्षेत्रीय किसानों को लूटा जा रहा है जो सरासर गलत है और अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाए उसका परिवार वारिसान बनवाने के नाम पर तहसील में 8 से 10000 रूपये तक वसूले जाते हैं,वृद्धा एवं विधवा पेंशन आदि अनेकों समस्याएं लोगों ने बताई जिनके संम्बध में सदर के तहसीलदार को एलआई यू को सूचित कर पंचायत में बुलाना चाहा तो तहसीलदार महोदय बहाने बनाने लगे इसके बाद गुस्साऐ किसान एनपीसीएल से धरना समाप्त कर अपने टैक्टरो और गाडीयो में सवार होकर तहसील कार्यालय पहुंच गए और सदर तहसील के दोनों गेट बंद कर धरने पर बैठ गए सूचना मिलने पर एसडीएम सदर एसीपी बृजनंदन राय किसानों के बीच पहुंचे और किसानों की समस्याओं को गंभीरता से किसानों के बीच जमीन पर बैठकर सुना एसडीएम सदर ने यह आश्वासन दिया कि आज के बाद सदर तहसील का कोई भी कर्मचारी किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और जो काम सही है वह तुरंत प्रभाव से किया जाएगा आगे से ऐसा शिकायत का मौका नहीं देंगे एसडीएम सदर ने पूर्ण आश्वासन क्षेत्रीय किसानों को दिया तब जाकर एसडीएम सदर व एसीपी ब्रजनंदन राय के अनुरोध पर किसानो ने अपना धरना समाप्त किया इस मौके गीता भाटी,रमेश कसाना,सतीश कनारसी,अरबिद सैकेटरी,मनीष नागर,अजयपाल समसपुर,दुर्गेश शर्मा,अरूण खटाना,हिमाचल कसाना,उमर प्रधान,मनीष भाटी,मनवीर नागर,रवि नागर,महरवान खान सहित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।