August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से किया नामांकन।

मैनपुरी-कलेक्ट्रेट में अखिलेश यादव ने नामांकन किया


करहल सीट के लिए अखिलेश ने नामांकन किया
रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे अखिलेश
प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी साथ में मौजूद रहे
मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश।नामांकन के बाद बोले अखिलेश यादव
मैंने आज नामांकन किया है- अखिलेश यादव
जनता रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएगी- अखिलेश
नकारात्मक राजनीति करने वाली BJP को हराएंगे
बीजेपी को हराएंगे और हटाएंगे – अखिलेश यादव,
BJP ने एम्बुलेंस व्यवस्था को बदहाल किया- अखिलेश
एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी नहीं बनने दी –अखिलेश
सरकार आने पर मैनपुरी में विश्वविद्यालय बनाएंगे
BJP का जो उम्मीदवार आएगा वो हारेगा – अखिलेश
लोग थूक लगाकर पर्चा बांट रहे हैं- अखिलेश यादव,
कोरोना ही नहीं आचार सहिंता का उलंघन कर रहे हैं
BJP उद्योगपतियों के लिए बजट ला रही – अखिलेश
अधिकारी कर्मचारियों का वोटर कार्ड ले रहे हैं-अखिलेश
दबाव बनाकर वोट लेने के लिए वोटर कार्ड ले रहे हैं
बीजेपी ने 99 उम्मीदवार अपराधी दिए हैं – अखिलेश।

About Author