ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में लगा समस्याओं का अंबार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रहा है नजर अंदाज। आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा 2 की समस्त सड़कों का निर्माण विगत 6 वर्ष पूर्व हुआ है जो की वर्तमान में जर्जर अवस्था में है।इसलिए उनका पूर्ण रूप से निर्माण कराया जाएं
डेल्टा 2 के बाहरी सर्विस रिंग रोड झाड़ियों तथा मलबे के कारण विगत वर्षों से बंद पड़ी हुई है जिससे समस्त सेक्टरवासियो को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।ऐसी दशा में उक्त रोड की सफ़ाई कराके जनहित में उसको चालू कराया जाना अत्यंत आवश्यक पिछले 6 महीनों से गेट नंबर 3 पर खस्ता हालात कैटल कैचर की संबंधित अधिकारियों से कर कर कर थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ
सेक्टर के बाहर सर्विस रोड पर जो मैन बड़ा नाला है वह कई जगह से टूटा हुआ है जिसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर मैन मार्केट पर रेहड़ी पटरी का जमावड़ा लगा रहता है जहां पर असमाजिक तत्व रात के समय नसा करते हैं और सेक्टर वासियों के साथ बदतमीजी करते हैं ऐसे रेहड़ी पटरी वालों को एक स्थाई जगह चिन्हित कर उनको लगाया जाए और सेक्टर से हटाया जाए जिससे सेक्टर में माहौल अच्छा बन सके
इस मौके पर महासचिव आलोक नागर , संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला, बॉबी भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।