आज दिनांक 28/3/2022 को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान व महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सार्थक गांगुली के को ज्ञापन सौंपा इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया की 3 जनवरी को किसान एकता संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना किया था धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने 8 मांगे रखी ग्रामीण क्षेत्र में बिल मीटर से ना लिया जाए बिल फिक्स किया जाए मीटर हटाया जाए, टवैल्यू से मीटर हटाकर बिल फिक्स किया जाए, ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें हटाए जाए, किसानों को नए कनेक्शन फ्री दी जाए व अन्य मांगी रखी धरने पर एनपीसीएल के अधिकारी ने सभी समस्याओं को लिखित में देकर सभी समस्याओं का 1 सप्ताह में निस्तारण करने का आश्वासन दिया था 3 वार की वार्ता के दौरान किसी मांग पर सहमति नहीं बनी वह किसी भी समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं किया आज एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सार्थक गांगुली को ज्ञापन सौंपा 1 मई 2022 को विशाल धरना प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना कर एनपीसीएल में सभी कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे इस मौके पर देशराज नागर,कृष्ण बैसला, मोहनपाल नागर,बृजेश नवादा, सतीश कनारसी,पप्पे नागर,रवि नागर,राकेश चौधरी, ओमवीर नागर,अजीत नागर, कपिल नागर, उम्मेद एडवोकेट, पंकज सिंह ,राकेश नागर,अमित नागर, सहदेव चोटीवाला,डॉ जाफर, परीक्षित नागर, आदि लोग मौजूद रहे



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।