ग्रेटर नोएडा की एडवोकेट और डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भाटी ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्राधिकरण के कर्मचारी एवम् प्रबन्धक को लेकर समस्या चल रही थी आज एडवोकेट अनिल भाटी अपने साथियों के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिले कई मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा हुई कुछ के परिणाम तत्काल प्रभाव से लागू किये गये।

1 – तलवार बाबू को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। 2 . अब 1 अप्रेल 2022 से TM केवल आनलाइन मिलेगा।
3 अब एक अतिरिक्त प्रतिनिधि हर समय लीज़डीड करने के लिए नियुक्त रहेगा क्योंकि संजीव शर्मा दोनों जगह सँभाल नहीं पा रहे थे
4 अब बिल्डर के TM में बिल्डर NOC की आवश्यकता नहीं होगी।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।