जीतो नई दिल्ली चैप्टर ने जीतो नेशनल गेम्स के ट्रायल को जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स , ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया।
वहां साथ गेम के ट्रैवेल्स हुए जिनमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स, चेस, स्विमिंग, और क्रिकेट शामिल थे| इसमें 86 जैन खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से, हर गेम के लिए दो खिलाड़ी चुने जाएंगे।
और अंतिम मुकाबला 27 से 29 मई 2022, को जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का मिशन जैन बच्चों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल तक पहुंचाना है।
साथ ही अमरदीप सिंह मलिक ( प्रोफेशनल गोल्फर), श्वेता शर्मा ( अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट) ने भी अपनी उपस्थिति से सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
हेमंत जैन जी जो कि इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक है उन्होंने कहा “यह पहला नैशनल इवेंट है जिसमें देशभर से करीब 700 बच्चे यहां आने वाले हैं और उनका रहने खाने का प्रबंध पूरी टीम द्वारा किया गया है और मेरा कहना यही है कि गेम ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम बच्चों को साथ ला सकते हैं और उनसे दोस्ती कर सकते है“मुझे ऐसा लगता है यह जीतो नैशनल गेम्स के आयोजन से युवा एक जुट होंगे और साथ ही साथ हमारे ज़ज्बात भी इससे जुड़ेंगे और इससे स्वास्थ्य में भी लाभ होगा जो कि आज के वक़्त पर बेहद जरूरी है” विक्रम जैन तो नई दिल्ली चेयरमैन है।
“भारत में आने वाले वक़्त में ओलिंपिक्स और एशियन गेम्स में जैन बच्चे खेलें ऐसी हमारी इच्छा है और हम चाहते हैं कि भारत में जीतो के जितने भी ज़ोन हैं उनसे खिलाड़ी चुनकर हर साल ऐसी प्रतियोगिता कराएँ और उसमे से जो बच्चे जीते उनको हम कोचिंग दें और कोचिंग के साथ अच्छी सुविधा दें और उनको नैशनल के लिए खिलाएं। “ राजेश कुमार जैन और तो और यहां जीतो नॉर्थ जोन के चेयरमैन प्रदीप जैन, सेक्रेटरी प्रवीण जैन, और मुख्य प्रायोजक बजरंग बोथरा भी मौजूद थे।
More Stories
पीकेएल सीज़न 12 की नीलामी में चमके युवा कबड्डी सीरीज़ के सितारे,पीकेएल 12 की नीलामी में युवा कबड्डी सीरीज के खिलाड़ियों का बोलबाला।
जेसी राइडर 140 रन, के तूफान में ढही इंडियन वॉरियर्स की टीम, टाइटंस ने फाइनल जीत,किया ट्रॉफी पर कब्जा,नेगी की 72 रनो की पारी बेकार, वॉरियर्स को मिली 30 रनो से करारी हार।
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड चैंपियनशिप: मेनका गांधी और फरीदी ब्रदर्स ने सेमीफाइनल्स में लगाए चार चांद।