ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। प्राधिकरण ने पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर ऐसे भू-माफियाओं के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
सीईओ ने अपने अधीनस्थों से अवैध कब्जारियों की सूची दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा है। प्राधिकरण इन लोगों के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई कराएगा। साथ ही इनके नाम भूमाफियाओं की सूची में भी शामिल कराएगा। सीईओ ने जमीन कब्जाधारियों को चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की जमीन की प्लॉटिंग कर बेचने वालों से वसूली होगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थों के साथ बैठक की, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में अवैध अतिक्रमण पर विस्तृत चर्चा की। सीईओ ने बैठक में सभी भू-माफियाओं के खिलाफ जोरदार अभियान चलाने और अतिक्रमण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीईओ ने सभी वर्क सर्किल से उनके एरिया में अवैध कब्जा करने वालों का ब्योरा मांगा। सीईओ ने इस काम के लिए दो दिन का समय दिया है। ब्योरा उपलब्ध कराने के बाद किसी भू-माफिया का नाम सूची से छूटा तो उस एरिया के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सीईओ ने इन सभी भू-माफियाओं के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं जैसे सरकारी जमीन कब्जा करने और उसे बेचकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने और नियमानुसार रिकवरी किए जाने के निर्देश दिए। इन पर कार्रवाई के लिए पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण की संयुक्त टीम कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने जमीन कब्जाने वालों को चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की जमीन की प्लॉटिंग कर बेचने वालों से ही वसूली की जाएगी। बैठक में एसीईओ दीप चंद्र व अमनदीप डुली, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी सचिन कुमार सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, जीएम नियोजन मीना भार्गव, जीएम संपत्ति आरके देव, डीजीएम सीके त्रिपाठी, ओएसडी संतोष कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।