ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05-05-2022 को थाना नालेजपार्क पुलिस को सूचना मिली कि एक डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण हो गया।
उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से जानकारी करके अभियुक्त रमाशंकर पांडे पुत्र कुशेश्वर पांडे निवासी रूपवास निकट धर्म पब्लिक स्कूल के पास थाना दादरी का पीछा करके बच्चे को 3 घंटे के अंदर एल जी गोल चक्कर के पास से मय कार यूपी 16 बीएल 0983, 2400 रूपये व एक मोबाइल एप्पल आई फोन के साथ बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रामशंकर पाण्डेय पुत्र कुशेश्वर पाण्डेय निवासी भगवतीपुर थाना बैनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल पता ग्राम रूपवास धर्म पब्लिक स्कूल के पास थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0- 116/2022 धारा 363 भादवि थाना नालेजपार्क ग्रे0 नो0 कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर
बरामदगीका विवरण-
1. कार यूपी 16 बीएल 0983,
2. 2400 रूपये
3. एक मोबाइल एप्पल आई फोन
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।