ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05-05-2022 को थाना नालेजपार्क पुलिस को सूचना मिली कि एक डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण हो गया।
उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से जानकारी करके अभियुक्त रमाशंकर पांडे पुत्र कुशेश्वर पांडे निवासी रूपवास निकट धर्म पब्लिक स्कूल के पास थाना दादरी का पीछा करके बच्चे को 3 घंटे के अंदर एल जी गोल चक्कर के पास से मय कार यूपी 16 बीएल 0983, 2400 रूपये व एक मोबाइल एप्पल आई फोन के साथ बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रामशंकर पाण्डेय पुत्र कुशेश्वर पाण्डेय निवासी भगवतीपुर थाना बैनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल पता ग्राम रूपवास धर्म पब्लिक स्कूल के पास थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0- 116/2022 धारा 363 भादवि थाना नालेजपार्क ग्रे0 नो0 कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर
बरामदगीका विवरण-
1. कार यूपी 16 बीएल 0983,
2. 2400 रूपये
3. एक मोबाइल एप्पल आई फोन
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।