ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 09.05.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 177/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0178/22 धारा 414,482 भादवि0 में वाछिंत अभियुक्त सोनू पुत्र भुलेराम उर्फ भुल्लू सिंह निवासी गांव गेझा, सेक्टर-93, थाना फेस-2, नोएडा को थाना क्षेत्र के निक्को मोड औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अल्प्राजोलम की 500 नशीली गोलियां व टाटा आर्या गाड़ी रजि नं0 यूपी 16 एडब्लू 2654 बरामद की गई है। अभियुक्त शातिर किस्म का शराब/नशीली दवाओं का तस्कर है। अभियुक्त द्वारा हरियाणा से शराब लाकर उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य में तस्करी की जाती है।अभियुक्त का विवरणःसोनू पुत्र भुलेराम उर्फ भुल्लू सिंह निवासी गांव गेझा, सेक्टर-93, थाना फेस-2, नोएडा।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।