ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 10/5/ 2022 को थाना बिसरख पुलिस और लुटेरें बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के रोजा गोल चक्कर की तरफ से आगे सिक्स परसेंट की तरफ हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण 02 बदमाश 1.तोताराम उर्फ छोटू निवासी बिहारीपुर थाना खैर, जिला अलीगढ़ 2.लेखांशु पुत्र ओंकार निवासी बिहारी पुर थाना खैर, जनपद अलीगढ़ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों के कब्जे से लूट के 02 मोबाइल फोन, लूटा गया 01 लैपटॉप, चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाशों का 01 साथी देवेश पुत्र मोहन स्वरूप ग्राम बिहारीपुर थाना खैर, जनपद अलीगढ़ को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उक्त बदमाशों द्वारा दिनांक 05/05/2022 को थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-3 के पास से स्टोर मैनेजर के पास से मोबाइल व लैपटॉप लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।