ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11.05.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा थाना के टॉप-10 अपराधियों में शुमार 03 अभियुक्त 1.दीपक पुत्र श्योराज निवासी सपेरा बस्ती, ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर 2.बादल पुत्र धारा निवासी सपेरा बस्ती, ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर 3.अजय पुत्र चुन्नी निवासी सपेरा बस्ती, ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के जलपुरा की तरफ जाने वाले पुश्ता से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध चाकू बरामद हुए है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.दीपक पुत्र श्योराज निवासी सपेरा बस्ती, ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.बादल पुत्र धारा निवासी सपेरा बस्ती, ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
3.अजय पुत्र चुन्नी निवासी सपेरा बस्ती, ग्राम बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।