ग्रेटर नोएडा। सेक्टरों में पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने आठ कॉन्ट्रैक्टरों को नोटिस जारी किए हैं। एक सप्ताह में सभी पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव कार्यों को दुरुस्त करने की कहा है। उसके बाद भारी-भरकम पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने हाल ही में बैठक कर दो सप्ताह में ग्रीनरी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में उद्यान विभाग के प्रभारी कपिल सिंह और उनकी टीम ने मंगलवार को सेक्टर स्वर्णेनगरी, रो वन व टू, पाई वन व टू, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर ओमीक्रॉन वन, सेक्टर ज्यू टू, सेक्टर पी थ्री, पी फोर, नॉलेज पार्क टू व थ्री का जायजा लिया। *सेक्टर स्वर्णनगरी में वाटर पार्क के प्रवेश द्वार पर टाइल्स व पार्क में घास का रखरखाव और ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई और बेहतर करने के निर्देश। कपिल सिंह ने कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स रविंदर सिंह को एक सप्ताह में इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एसएलए के नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसी तरह सेक्टर 36 स्थित ग्रीन बेल्ट का रखरखाव ठीक नहीं मिला। सभी पार्कों में घास की कटाई का कार्य नहीं किया जा रहा था। कार्य स्थल पर मानक के अनुसार श्रमिक कार्य करते नहीं पाए गये, जिसके चलते कर्मस्टार इंटरप्राइजेस को चेतावनी दी गई है। वरिष्ठ प्रबंधक ने सेक्टर पाई वन व टू का निरीक्षण किया गया, जिसमें पार्क व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव ठीक से नहीं मिला, जिसके चलते देवा नर्सरी एंड फार्म को चेतावनी दी गई है। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास सिंचाई न होने, कार्यस्थल पर श्रमिक सही संख्या में न पाए जाने, पेड़ों की छंटाई आदि कार्यों के न होने पर एचआर कंस्ट्रक्शन कंपनी को भी नोटिस जारी किए गए हैं। सेक्टर ओमीक्रॉन वन में पेड़ों की सिंचाई घास की कटिंग, तार -बाड़ फेंसिंग के कार्य न होने पर सत्वा राही एंड एसोसिएट्स को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह सेक्टर ज्यू सेकेंड में पेड़ों के रखरखाव में लापरवाही पर विनायक वास्तु डेवलपर्स को भी वरिष्ठ प्रबंधक ने नोटिस जारी किए हैं। सेक्टर पी थ्री, पी फोर में पार्कों का रखरखाव ठीक न होने के कारण मैसर्स विकास गर्ग को नोटिस जारी किया गया है। नॉलेज पार्क टू व थ्री में पेड़ों की सिंचाई न होने, रखरखाव कार्यें में लापरवाही पर उद्यान विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। इन सभी को एक सप्ताह में हरियाली को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।