ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा 12.05.2022 को धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल करने वाले अभियुक्त पंकज चौधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुटुबपुर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर सम्बन्धित मु0अ0सं0-308/2022 धारा 324/307 भादवि को आई0टी0बी0पी0 कैम्प कार्यालय सूरजपुर से मय फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाडी फोर्ड ईको जिस पर फर्जी नम्बर यूपी 80 डीएल 9952 के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का विवरण
दिनांक 11/05/2022 को रात्रि अभियुक्त पंकज चौधरी का वादी अभियोग के साथ गाडी हटाने को लेकर वाद-विवाद हो गया जिसमें अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर वादी पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा कार सवार चार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बीटा-2 पर अभियोग पंजीकृत कराया था । मुकदमे में अभियुक्त पंकज चौधरी उपरोक्त व अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये । अभियुक्त को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आई0टी0बी0पी0 कैम्प कार्यालय सूरजपुर से मय फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाडी फोर्ड ईको जिस पर फर्जी नम्बर यूपी 80 डीएल 9952 के साथ गिरफ्तार किया गया है । अन्य सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- पंकज चौधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुटुबपुर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।