ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता को अमेरिकन डाइअबीटीज़ असोसीएशन ने पब्लिक हेल्थ एवं एपिडीमीआलजी ग्रुप का सलाहकार नियुक्त किया है। डॉक्टर गुप्ता इस वर्ष जुलाई से यह ज़िम्मेदारी सम्भालेंगे। डॉक्टर अमित गुप्ता स्वास्थ्य और मधुमेह के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहें है ।डॉक्टर अमित गुप्ता मधुमेह जागरूकता के लिए एक दशक से भी अधिक समय से लगातार प्रयास कर रहें है. उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश विदेश में सराहना मिल रही है। यह देश के लिए तो गौरव की बात है ही क्योंकि डॉक्टर गुप्ता पहले भारतीय डॉक्टर हैं जिन्हें यह उपलब्धि हांसिल हुई है, यह गौतम बुध नगर को भी विश्व पटल पर सम्मान एवं ख्याति प्रदान करने वाला विषय है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।