गौतमबुद्धनगर 14 मई, 2022 आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह व थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा एनएच 91 पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर पूछताछ किया गया , ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसके पास दवाइयों की एक बिल्टी मिली, जिसमे काशीपुर से पानीपत जाने का जिक्र था, संदिग्ध ट्रक की जब तलाशी ली गयी तो उसमे 600 पेटी अवैध विदेशी शराब बिना किसी लेबल या ब्राण्ड के बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर द्वारा नकली नम्बर प्लेट का प्रयोग कर अवैध तस्करी का यह कार्य किया जा रहा था।बरामद शराब के साथ वाहन संख्या-HR-58A7012 व 2 अभियुक्तों गुरुप्रीत सिंह व नछतर सिंह निवासी बाड़ा अम्बाला को अभियोग पंजीकृत कराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।