NCR Live News

Latest News updates

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।

गौतमबुद्धनगर 14 मई, 2022 आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह व थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा एनएच 91 पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर पूछताछ किया गया , ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसके पास दवाइयों की एक बिल्टी मिली, जिसमे काशीपुर से पानीपत जाने का जिक्र था, संदिग्ध ट्रक की जब तलाशी ली गयी तो उसमे 600 पेटी अवैध विदेशी शराब बिना किसी लेबल या ब्राण्ड के बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर द्वारा नकली नम्बर प्लेट का प्रयोग कर अवैध तस्करी का यह कार्य किया जा रहा था।बरामद शराब के साथ वाहन संख्या-HR-58A7012 व 2 अभियुक्तों गुरुप्रीत सिंह व नछतर सिंह निवासी बाड़ा अम्बाला को अभियोग पंजीकृत कराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

About Author