गौतमबुद्धनगर थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.2022 को चार मूर्ति के पास शिवा ढाबे के सामने से अभि0 1.अरूज कुमार पुत्र अनिल नि0 प्रेमनगर थाना प्रेमनगर जनपद बरेली हालपता एन 690/6 टीएच एवन्यूगौर सिटी 1 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जिसके द्वारा दिनांक 14/15.05.2022 को 6 टी एच एवन्यू गौर सिटी 1 में पीआरवी के कर्मचारी के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन कर अभद्रता की गई थी । अभियुक्त उपरोक्त से बरामदा जीप थार को सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अरूज कुमार पुत्र अनिल नि0 प्रेमनगर थाना प्रेमनगर जनपद बरेली हालपता एन 690/6 टीएच एवन्यूगौर सिटी 1 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।