फर्रूखाबाद। आज दिनांकः 27.05.2022 को सड़क सुरक्षा अभियान के अर्न्तगत सी0एस0सी0 ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लि0 के तत्वाधान में जनसेवा केन्द्र संचालकों (VLE) द्वारा एक जागरुकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।
राज्य मंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर के निर्देश के क्रम मे दिनांक 27.05.2022 दिन शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान के अर्न्तगत भारत सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय की संस्था सी0एस0सी0 ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लि0 के जनसेवा केन्द्र संचालकों (VLE) द्वारा एक सड़क सुरक्षा अभियान जागरुकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गयी जिसको हरी झण्डी जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव द्वारा दिखाई गयी। रैली के माध्यम से जनपदवासियों से यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, पैदल हमेशा फुटपाथ पर चलने, सुरक्षा नियमों का पालन बच्चों को अनिवार्य रुप से सिखाने आदि हेतु जागरुक किया गया। इस अवसर पर सी0एस0सी0 जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई, जिला प्रबंधक सुशील कुमार, जिला समन्वयक अभिषेक दुबे तथा बाइक रैली मे अविनाश पाण्डेय, शिवम कुमार, हर्श सिंह, रघुनन्दन, तौहीद हुसैन, रनवीर सिंह, अमरीश कुशवाहा, कुलदीप सिंह, मो0 फैजान, मोहित कटियार, धीरज बाथम, मान सिंह आदि सहित जनपद के करीव आधा सैकड़ा जनसेवा केन्द्र संचालक (VLE) मौजूद रहे। यह बाइक रैली कलेक्ट्रेट से लेकर फतेहगढ़ चौराहा होते हुये बापस कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुयी।
More Stories
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 23 आईएएस अफसरों के हुए तबादले,मेधा रूपम को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया।
सदर तहसील में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ 1 अगस्त को होगा आंदोलन- चौधरी प्रवीण भारतीय।
हापुड़: हापुड में 50 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश डबलू यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर।