August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के पौवारी में 500 गोवंशों के लिए बनेगी गोशाला,ग्रेटर नोएडा के विभिन्न जगहों पर खराब फाउंटेन होंगे दुरुस्त,19 विकास कार्यों के लिए 26.50 करोड़ रुपये के टेंडर जारी।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोवंशों के लिए पौवारी में गोशाला बनाने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिए हैं। ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर लगे फाउंटेन को भी दुरुस्त किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ऐसे 19 विकास कार्यों को कराने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक गोषाला जलपुरा में संचालित है। गोवंशों की जरूरत को देखते हुए प्राधिकरण दूसरी गोशाला पौवारी में बनाने जा रहा है। 18 हजार वर्ग मीटर में स्थित इस गोशाला के बन जाने से 500 गोवंश रह सकेंगे। इसमें शेड, भूसाघर, चिकित्सक रूम, गार्ड रूम, कर्मचारियों के रूम, बाउंड्री वॉल आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस गोशाला को बनाने में करीब 6.47 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। प्राधिकरण के मेरठ मंडलायुक्त सीईओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर प्रोजेक्ट विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू होने के बाद से गोशाला के निर्माण में एक साल का समय लगने का अनुमान है। प्रोजेक्ट विभाग ने 18 अन्य कार्यों के लिए भी टेंडर निकाले हैं। ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर बने फाउंटेन को दुरुस्त किया जाएगा। इस काम में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। इसके अलावा सेक्टर-3 के ओवरहेड टैंक परिसर का मरम्मत कार्य, पतवारी व खैरपुर गुर्जर में श्मशान घाट का मरम्मत कार्य, बिरौंडी में बरातघर का मरम्मत कार्य, छोटी मिलक में सीसी रोड व ड्रेन को ऊंचा उठाने का कार्य, ग्राम सैनी व खोदना खुर्द में प्ले ग्राउंड का विकास, नॉलेज पार्क थ्री व चाई फोर के आईपीएस का तीन वर्ष तक संचालन व अनुरक्षण आदि कार्य होने हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को इसी माह पूरा कर शीघ्र निर्माण शुरू कराने की कोशिश की जाएगी।

About Author