August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान 2031 का नक्शा किया जारी,मास्टर प्लान के अनुसार लालगेट से फतेहगढ़ चौराहा तक 30 मीटर चौड़ी होगी सड़क।

फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान 2031 का नक्शा किया जारी

जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान 2031 का नक्शा किया जारी

जारी नक्शे में ग्रीन बेल्ट, पार्क, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, स्टेडियम आदि के बारे में भी दी गई जानकारी

मास्टर प्लान के प्रारूप पर एक माह तक स्वीकार किए जाएंगे आपत्ति व सुझाव

तत्पश्चात नक्शे के अनुसार कार्रवाई को दिया जाएगा अंतिम रूप

मास्टर प्लान के अनुसार लालगेट से फतेहगढ़ चौराहा तक 30 मीटर चौड़ी होगी सड़क,फतेहगढ़ चौराहे से जिला अधिकारी आवास तक 20 मीटर चौड़ी होगी सड़क।

फतेहगढ़ चौराहे से जिला अधिकारी आवास तक 20 मीटर चौड़ी होगी सड़क

डीएम आवास से जिला जेल चौराहे तक 25 मीटर चौड़ी होगी सड़क

फतेहगढ़ चौराहे से छोटी जेल चौराहे तक 15 मीटर चौड़ी होगी सड़क

लाल गेट से गुड़गांव देवी मंदिर तक 13 मीटर चौड़ी होगी सड़क

गुड़गांव देवी मंदिर से कायमगंज तक 15 मीटर चौड़ी रहेगी सड़क

चौक से रेलवे रोड पर 13 मीटर चौड़ी होगी सड़क

चौक से नाला मछरट्टा मार्ग पर भी 13 मीटर चौड़ी होगी सड़क

लाल गेट से पांचाल घाट तक 45 मीटर चौड़ी होगी सड़क जिसमें 15 मीटर होगी ग्रीन बेल्ट

सेंट्रल जेल से पांचाल घाट तक 60 मीटर चौड़ी रहेगी सड़क

About Author