यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा ” इंडस्ट्रियल विजिट – शीला फोम लिमिटिड, ग्रेटर नोएडा” पर शैक्षिक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट और कॉर्पोरेट संस्कृति के प्रति ” इंडस्ट्रियल विजिट 2022- शीला फोम लिमिटिड ” माध्यम से भारतीय अनुशासन और कॉर्पोरेट की संस्कृति के प्रति जागरूक बनाना था।इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को कंपनी में विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाएं जैसे पॉरिंग, कटिंग और क्यूरिंग आदि प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया ।शीला फोम लिमिटिड के दिनेश शर्मा, डॉ प्रतिभा गोस्वामी, दीपक सिंह भदौरिया और अन्य उपस्थित थे।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।