February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा ” इंडस्ट्रियल विजिट – शीला फोम लिमिटिड, ग्रेटर नोएडा” पर शैक्षिक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया ।

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा ” इंडस्ट्रियल विजिट – शीला फोम लिमिटिड, ग्रेटर नोएडा” पर शैक्षिक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट और कॉर्पोरेट संस्कृति के प्रति ” इंडस्ट्रियल विजिट 2022- शीला फोम लिमिटिड ” माध्यम से भारतीय अनुशासन और कॉर्पोरेट की संस्कृति के प्रति जागरूक बनाना था।इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को कंपनी में विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाएं जैसे पॉरिंग, कटिंग और क्यूरिंग आदि प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया ।शीला फोम लिमिटिड के  दिनेश शर्मा, डॉ प्रतिभा गोस्वामी, दीपक सिंह भदौरिया और अन्य उपस्थित थे।

About Author