February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेनो प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक का स्थानांतरण नहीं होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों शासन की ओर से स्थानांतरण होने के बाद भी प्राधिकरण कार्यालय में जमे हुए हैं इस क्रम में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक सुरेंद्र सिंह ने हाल ही में महाप्रबंधक मीना भार्गव एवं मैनेजर मनोज धारीवाल का तबादला कर दिया गया है ऐसे ही संदर्भ में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक दीपचंद से मिलकर वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव के स्थानांतरण आदेश के अनुपालन करने की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कुछ अधिकारी एवं कर्मचारीयों का शासन की तरफ से स्थानांतरण आदेश आने के बाद भी पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण में जमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 22 जनवरी 2021 द्वारा कपिल देव की तैनाती यूपीसीडा में किए जाने का आदेश किया गया था। 22 अक्टूबर 2021 के एक आदेश के द्वारा भी कपिल देव सिंह को तत्काल कार्यमुक्त कर शासन को सूचना देने को निर्देशित किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कपिल देव आज भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत है उन्होंने कहा कि फिर तो उत्तर प्रदेश शासनादेश महत्वहीन है एवं इन शासनादेशों की किसी को परवाह नहीं है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर जल्द ही वरिष्ठ प्रबंधक का स्थानांतरण नहीं किया गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा।इस दौरान- आलोक नागर डॉक्टर दीपक शर्मा बलराज हूण नीरज भाटी हरीश भाटी धर्मेंद्र भाटी साहिल कुमार रिंकू बैसला कुलबीर भाटी भोलू भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

About Author