February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद,भारत सरकार की आई टी एवम् इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के अधीन संस्था सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि0 के जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग

 

आज दिनांक 27 जून 2022 दिन शुक्रवार को सीएससी की एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन शिवम इंटरनेट प्वाइंट लोको रोड भोलेपुर पर किया गया जिसके जन सेवा केंद्र संचालकों को एचडीएफसी बैंक मित्र तथा सीएससी की नई सेवाओं की जानकारियां दी गईं तथा उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
भारत सरकार की आई टी एवम् इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के अधीन संस्था सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि0 के जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई की अध्यक्षता में एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भोलेपुर स्थित जन सेवा केंद्र शिवम इंटरनेट प्वाइंट पर किया गया जिसमें जन सेवा केंद्र संचालकों को एचडीएफसी के संबंध में जानकारियां दी गईं तथा एचडीएफसी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर जिला प्रबंधक ने जन सेवा केंद्र संचालकों को आयुष्मान भारत योजना तथा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी करने हेतु दिशा निर्देश दिए तथा सीएससी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया, इस अवसर पर जान सेवा केंद्र संचालकों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। बैठक में शिवम कुमार, वरुण मिश्र, अतुल द्विवेदी, अभिषेक अग्निहोत्री आदि सहित करीब आधा सैकड़ा से अधिक जन सेवा केंद्र संचालक उपस्थित रहे तथा एचडीएफसी के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया बैठा का संचालन जिला समन्वयक अभिषेक दुबे द्वारा किया गया।

About Author