ग्रेटर नोएडा। मिलक लच्छी गांव में पुलिया के निर्माण की गुणवत्ता खराब मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कॉन्ट्रैक्टर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि यह काम ही करीब 10 हजार रुपये का था।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि मिलक लच्छी गांव में मैसर्स बेव्हेयर इंटरप्राइजेस पुलिया को ऊंचा उठाने का कार्य कर रही है, ताकि बारिश का पानी आसानी से निकल सके।
कॉन्ट्रैक्टर ने गांव में हाल ही में एक पुलिया को ऊंचा उठाने का कार्य किया था। उसके ऊपर से जेसीबी गुजरने से वह टूट गई। इसकी सूचना मिलते ही परियोजना विभाग के वर्क सर्किल एक के प्रबंधक प्रभात शंकर ने मौके पर जाकर जांच की। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में खामी मिलने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने की यह रकम कॉन्ट्रैक्टर को दी जाने वाली भुगतान राशि में से कटौती कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर को पुलिया का निर्माण फिर से गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी कि खराब गुणवत्ता से काम करने वाले किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।