February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता संघ का दनकौर विद्युत केंद्र पर दूसरे दिन भी रहा धरना जारी किसान और पुलिस के बीच हुई झड़प।

दनकौर-: मंगलवार को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर बिजली घर पर दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चित कालीन धरना आज धरने की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर ने व संचालक जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया पर इस दौरान तहसील अध्यक्ष सदर अजीत नागर ने बताया कि जब तक सभी मांगो का

निस्तारण नहीं हो जाता तब तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अनिश्चित कालीन धरना नियमित चलता रहेगा आज दूसरे दिन भी क्षेत्र के किसान सुबह 10:00 बजे से बिजली घर पर धरना स्थल पर एकत्रित होने शुरू हुए धरना स्थल पर बैठे किसानों ने बिजली विभाग की शव यात्रा निकालने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया जैसे ही बिजली विभाग की शव यात्रा को लेकर किसान बिजली घर से निकले पहले से पुलिस बल के साथ मौजूद दनकौर कोतवाल राधारमण ने किसानों से पुतला छीनने का प्रयास किया जिस बीच किसानों और पुलिस के बीच काफी नोक झोक हुई इस दौरान पुलिस किसानों से पुतला छीनने में कामयाब रही किसानों ने रोज अलग अलग तरीके से अपना विरोध जताने का ऐलान किया है इस मौके पर रमेश कसाना,गीता भाटी,अखिलेश प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,मोहनपाल नागर,सतीश कनारसी,बृजेश नवादा, सुरेश नंमबरदार,‌अजयपाल नेताजी,‌ जगदीश शर्मा,बले नागर,हरेंद्र कसाना,नदीम सलमानी,डॉक्टर जाफर,अमित नागर,पप्पे गुनपूरा,रवि नागर,अंचल नागर, प्रमोद,अशोक,संजीव चैची, जयप्रकाश नागर,सुभाष भाटी,दिनेश कुमार,अजय ठाकुर,उमर प्रधान,राहुल शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About Author