मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22 जून 2022 से 1 जुलाई 2022 तक उत्तर प्रदेश यूथ बॉक्सिंग खिलाड़ियों का शिविर किया जा रहा आयोजित।जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में उप क्रीडाधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद गौतम बुध नगर के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22 जून 2022 से 1 जुलाई 2022 तक उत्तर प्रदेश यूथ बॉक्सिंग खिलाड़ियों का शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमे उत्तर प्रदेश के 52 बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनकी ट्रेनिंग सुबह शाम लगातार चल रही है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस जिला पंचायत सदस्य एवं उपाध्यक्ष देव भाटी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खिलाड़ियों को आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया की सभी खिलाड़ी चेन्नई में होने वाली बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग तथा बालक व बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बॉक्सिंग प्रशिक्षक ने देव भाटी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विपिन भाटी, निशांत तोंगड़, मोहित भाटी उपस्थित रहे।
More Stories
पीकेएल सीज़न 12 की नीलामी में चमके युवा कबड्डी सीरीज़ के सितारे,पीकेएल 12 की नीलामी में युवा कबड्डी सीरीज के खिलाड़ियों का बोलबाला।
जेसी राइडर 140 रन, के तूफान में ढही इंडियन वॉरियर्स की टीम, टाइटंस ने फाइनल जीत,किया ट्रॉफी पर कब्जा,नेगी की 72 रनो की पारी बेकार, वॉरियर्स को मिली 30 रनो से करारी हार।
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड चैंपियनशिप: मेनका गांधी और फरीदी ब्रदर्स ने सेमीफाइनल्स में लगाए चार चांद।