गौतमबुद्धनगर दिनांक 01/02.07.2022 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल पर सवार आमिर पुत्र इसलाम नि0 मौ0 आजाद नगर कस्वा व थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर 2. जीसान उर्फ सलमान पुत्र हनीफ निवासी मौ0 आजादनगर कस्वा व थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर को कल्लूपुरा बार्डर से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट न0 एचआर 29 वाई 3892 लगी मोटर साइकिल हीरो स्पलैण्डर बरामद हुई जिसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन न0 एचआर 29 वाई 4766 पाया गया जिसे बल्लभगढ हरियाणा से चोरी किया जाना बताया गया है। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक तमंचे .315 बोर व दो-दो कारतूस जिंदा .315 बोर बरामद हुए।अभियुक्तगण का एक साथी जीसान पुत्र इकराम नि0 मौ0 आजादनगर कस्बा व थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। अभियुक्तगण की निशादेही से झाझर बुलन्दशहर रोड शिवा ढाबे के पास खण्डहरनुमा चारदीवारी से इनके द्वारा फरीदाबाद हरियाणा से चोरी कर छिपाई गई चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर रजि0 न0 डीएल 3एस डीएफ 7203 बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना खेरी पुल फरीदाबाद हरियाणा पर मु0अ0स0 060/20 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है।अभियुक्तों का विवरणः1. आमिर पुत्र इसलाम निवासी मौ0 आजाद नगर कस्वा व थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर।2. जीसान उर्फ सलमान पुत्र हनीफ निवासी मौ0 आजादनगर कस्वा व थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।