February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने 2 शातिर मोबाइल स्नैचर व वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से स्नैच किए हुए 8 मोबाइल फोन व चोरी की 5 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 07/07/2022 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा 02 शातिर मोबाइल स्नैचर व वाहन चोर 1.आकाश पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम पाठकपुर, थाना सोरों, जिला कासगंज वर्तमान पता हरीश चन्द चौहान का मकान, गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर 2.विहान पुत्र विष्णु थापा निवासी पीयूठान, नेपाल वर्तमान पता गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-54 टी प्वाइंट से गिझौड रेड लाईट की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से स्नैच किए हुए 08 मोबाइल फोन व चोरी की 05 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी बरामद हुई है। अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर व वाहन चोर है जिनके द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी की काफी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।अभियुक्तों का विवरण:1.आकाश पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम पाठकपुर, थाना सोरों, जिला कासगंज वर्तमान पता हरीश चन्द चौहान का मकान, गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।2.विहान पुत्र विष्णु थापा निवासी पीयूठान, नेपाल वर्तमान पता गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।

About Author