गौतमबुद्धनगर दिनांक 07/07/2022 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा 02 शातिर मोबाइल स्नैचर व वाहन चोर 1.आकाश पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम पाठकपुर, थाना सोरों, जिला कासगंज वर्तमान पता हरीश चन्द चौहान का मकान, गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर 2.विहान पुत्र विष्णु थापा निवासी पीयूठान, नेपाल वर्तमान पता गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-54 टी प्वाइंट से गिझौड रेड लाईट की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से स्नैच किए हुए 08 मोबाइल फोन व चोरी की 05 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी बरामद हुई है। अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर व वाहन चोर है जिनके द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी की काफी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।अभियुक्तों का विवरण:1.आकाश पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम पाठकपुर, थाना सोरों, जिला कासगंज वर्तमान पता हरीश चन्द चौहान का मकान, गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।2.विहान पुत्र विष्णु थापा निवासी पीयूठान, नेपाल वर्तमान पता गली नं0-1, ग्राम ममूरा, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।