गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 13.07.2022 को मु0अ0सं0 376/2022 धारा 323/279/427 भादवि के अंतर्गत विगत दिनों थार गाडी में की गयी मारपीट में वांछित अभियुक्तों .1. हरिश पुत्र कुन्दन सिंह निवासी गुर्जर कालौनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2. अनिकेत पुत्र ब्रहमजीत निवासीग्राम अन्धपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर को गुर्जर कालोनी के सामने ट्रांसफार्मर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियोग मे 3 अभियुक्त 1. आसिफ उर्फ खजला 2. वसीम निवासी गण नुरानी मस्जिद नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 3. प्रियांशू उर्फ सैफ्टी निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर फरार चल रहे है।दिनांक 12.07.2022 को थाना दादरी पर वादी फैजान खाँन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मौ० किदवई नगर कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गयी लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 376/2022 धारा 323/279/427 भादवि बनाम टोयटा इटोस/स्विफ्ट कार मे सवार 3-4 अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था जिसमें अदनान कुरेशी पुत्र हबीब कुरेशी निवासी गली नं0 3 बहादशाह नगर कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने बताया कि करीब 03 माह पहले अनिकेत ने मुझे धमकाया था कि स्क्रैप के कारोबार मे आधा हिस्सा हमे चाहिये नही तो तुम्हे जान से मार देंगे उस समय मैंने डर के मारे किसी को नहीं बताया था ना हि कोई सूचना पुलिस को दी थी लेकिन कल दिनांक 13.07.2022 को जिस तरह मेरी थार गाडी नं0 यूपी 16 सीजेड 9008 पर हमला हुआ है उस समय में गाड़ी में मौजूद नही था। मुझे पुरा विश्वाश है कि इस घटना को अनिकेत ने अपने साथियो के साथ मिलकर स्क्रेप मे हिस्सादारी ने देने को लेकर मेरी गाड़ी पर हमला किया है घटना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 386 भादवि की बढोत्तरी की गयी है।
अभियुक्त का विवरणः
1. हरिश पुत्र कुन्दन सिंह निवासी गुर्जर कालौनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
2. अनिकेत पुत्र ब्रहमजीत निवासीग्राम अन्धपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।