February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद में लगनी लगी बूस्टर डोज:दूसरी डोज लगने के छह माह बाद लगवा सकेंगे डोज

फर्रुखाबाद में कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगाए जाने का निर्णय के बाद टीकाकरण की तैयारी कर ली गई है। शुक्रवार से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को प्रीकाशनरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार का है।

कोरोना की संभावित लहर से रहना होगा सतर्क

सीएमओ ने बताया कि जनपद में करीब 16.09 लाख लोगों ने पहली तो 14.20 लाख लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं l 26,315 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसीलिये कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए हमें अपने स्तर से भी सतर्क रहना होगा। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद को अलग कर लें। इसके अलावा अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें , हर समय मास्क पहनें और वायरस से बचने के लिए दूसरों से दूरी बनाए रखें।

कोरोना से सुरक्षित रहने को दोनों डोज जरूरी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉण् प्रभात वर्मा ने बताया कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना है। इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। लेकिन अब सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शुक्रवार से बूस्टर डोज लगवाई जायेगी। वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है।

About Author